sahityatimes

લોકસંસ્કૃતિ * साहित्य टाइम्स * लोकसंस्कृति

sahityatimes
Digi Cable Channel No 787 – youtube Channel : Sahitya Times / Web Site : www.sahityatimes.com.. સાહિત્ય ટાઈમ્સ – લોકસંસ્કૃતિ દ્વારા કોલકાતાના ગુજરાતીઓના સમાચાર લોક નૃત્ય,રાસ ગરબા,નાટિકા લોક ગીત, સુગમ સંગીત, દોહા ,મુક્તક છંદ નાટક સ્કીટ,પ્રેરક પ્રસંગો સ્ટેન્ડ અપ કોમેડી, ભવાઈ, જોકસ પ્રાચીન–અર્વાચીન-શ્રુતિ-મૌલિક ઈતિહાસ, વાનગી રેસીપી, સ્વાસ્થ ,ચિકિત્સા કાવ્ય,શેરો-શાયરી પઠન , ચર્ચા-વિચારણા-વક્તવ્ય-મંતવ્ય .ધાર્મિક,સાંસ્કૃતિક,સામાજિક વ્યવસાયિક ,મનોરંજક તથા ગુજરાતીઓને ગર્વ અપાવે એવા વિવિધ કાર્યક્રમો ….. ગુજરાતી સામાજિક – ,ધાર્મિક- સાંસ્કૃતિક – વ્યવસાયિક સંસ્થા -ક્લબ – ફોરમ– મિત્ર વર્તુળ – મંડળ, મહિલા મંડળને અનુરોધ – તેઓ તેમના કાર્યક્રમોના સમાચાર, રિપોર્ટ, વિડીયો અહેવાલ દેખાડવા માટે સંપર્ક કરે સાહિત્ય ટાઈમ્સ ૯૯૦૩૮૬૨૪૨૪ / ૯૩૩૧૮૫૨૪૨૪ ..Sahitya Times / Loksanskruti 9903862424 9331852424 . loksanskruti1@gmail.com Studio Office : Bolai Kutir 23A/1B Justice Dwarkanath Road , Ground Floor ,Bhowanipore , Kolkata : 700 020 પ્રથમ વાર કોલકાતાના ગુજરાતી કાર્યક્રમો દરરોજ, હરરોજ , હરહમેશ બધા માટે ….. આપણા કોલકાતાના ગુજરાતીઓના સમાચાર, લોક નૃત્ય,રાસ ગરબા,નાટિકા,લોક ગીત, સુગમ સંગીત, દોહા ,મુક્તક છંદ નાટક સ્કીટ,પ્રેરક પ્રસંગો સ્ટેન્ડ અપ કોમેડી,ભવાઈ,જોકસ વાનગી રેસીપી, સ્વાસ્થ ,ચિકિત્સા કાવ્ય,શેરો-શાયરી પઠન , ચર્ચા-વિચારણા-વક્તવ્ય-મંતવ્ય.પ્રાચીન–અર્વાચીન-શ્રુતિ-મૌલિક ઈતિહાસ,ધાર્મિક,સાંસ્કૃતિક,સામાજિક મનોરંજક તથા ઘણા વિવિધ ગુજરાતીઓને ગર્વ અપાવે એવા કાર્યક્રમો …..આપણી વાતો – આપણા માટે – આપણા દ્વારા આપણા કોલકાતાના સ્થાનિક TV ચેનલમાં..સંપર્ક કરો : કેયુર મજમુદાર -Keyur Majmudar સાહિત્ય ટાઈમ્સ Sahitya Times / Loksanskruti ૯૯૦૩૮૬૨૪૨૪ / ૯૩૩૧૮૫૨૪૨૪ ..Sahitya Times / Loksanskruti 9903862424 9331852424 . Studio Office : Bloai Kutir 23A/1B Justice Dwarkanath Road , Ground Floor ,Bhowanipore , Kolkata : 700 020 loksanskruti1@gmail.com.. We are also on youtube as Channel as Sahitya Times .Digi Cable Channel no 787

हिचकी मूवी रिव्यू

काररानी मुखर्जी,हर्ष मायर,नीरज काबी,कुणाल शिंदे
निर्देशकसिद्धार्थ पी. मल्होत्रा
मूवी टाइपकॉमिडी ड्रामा
अवधि1 घंटा 58 मिनट

आम टीचर पढ़ाता है, अच्छा टीचर समझाता है और बहुत अच्छा टीचर करके दिखाता है, लेकिन कोई खास टीचर आपकी प्रेरणा बन जाता है, जिसे आप पूरी जिंदगी नहीं भूल पाते। ऐसी ही प्रेरणा देने वाले अपने टीचर मिस्टर खान से प्रेरित फिल्म ‘हिचकी’ की नैना माथुर (रानी मुखर्जी) की जिंदगी की कहानी भी कुछ ऐसी ही है। नैना टॉरेट सिंड्रोम से पीड़ित है, जिस वजह से उसे बार-बार हिचकी आती है। इसी वजह से उसे बचपन में 12 स्कूल बदलने पड़े। पिछले 5 सालों में 18 स्कूलों से रिजेक्ट होने के बाद भी वह टीचिंग में करियर बनाना चाहती है। कई बार नकारे जाने के बाद आखिरकार नैना को अपने ही स्कूल में शिक्षा के अधिकार के तहत दाखिल हुए गरीब बच्चों को पढ़ाने का चैलेंज मिलता है। शुरुआत में नैना को उन बच्चों को पढ़ाने में तमाम दिक्कतें आती हैं। बच्चे भी नैना की जमकर हूटिंग करते हैं। नैना उन बच्चों को सुधारने में कामयाब होती है या नहीं, यह तो आपको सिनेमा जाकर ही पता लगेगा, लेकिन इतना तय है कि इस तरह की फिल्में समाज में टॉरेट सिंड्रोम जैसी बीमारियों को लेकर जागरूकता लाने का काम करती हैं, जिन्हें आमतौर पर हम हंसी में उड़ा देते हैं।

इस फिल्म में रानी का किरदार अमेरिकन मोटिवेशनल स्पीकर और टीचर ब्रैड कोहेन से प्रेरित है, जो कि टॉरेट सिंड्रोम के चलते तमाम परेशानियां झेलकर भी कामयाब टीचर बने। उन्होंने अपनी लाइफ पर एक किताब लिखी, जिस पर 2008 में फ्रंट ऑफ द क्लास नाम से अमेरिकन फिल्म भी आई। ‘हिचकी’ इसी फिल्म पर आधारित है। रानी की पिछली फिल्म ‘मर्दानी’ आदित्य चोपड़ा से शादी के बाद 2014 में आई थी। इस फिल्म में भी रानी की ऐक्टिंग को काफी पसंद किया गया था। अपनी बेटी अदिरा के जन्म के चलते 4 साल के लंबे गैप के बाद रानी ने सिल्वर स्क्रीन पर वापसी के लिए एक मजबूत कहानी पर बनी ‘हिचकी’ जैसी फिल्म चुनी है।

Rani-Mukerji

रानी ने अपने किरदार के साथ पूरी तरह न्याय भी किया। उन्होंने टॉरेट सिंड्रोम से पीड़ित नैना माथुर के रोल को पूरी तरह जिया है। साथी कलाकारों के आवश्यक सहयोग के बावजूद फिल्म को रानी पूरी तरह अपने कंधों लेकर चलती हैं और यह पूरी तरह उनकी फिल्म है। ब्लैक जैसी दमदार फिल्म कर चुकी रानी ने दिखा दिया कि वह इमोशनल रोल को पूरे दमखम के साथ कर सकती हैं। वहीं फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ पी. मल्होत्रा ने इस इमोशनल स्टोरी को खूबसूरती से पर्दे पर उतारा है। खासकर वह आपको शुरुआत से लेकर आखिर तक बांधे रखते हैं। इसके अलावा फिल्म का क्लाइमैक्स भी दमदार है।फिल्म के गाने कहानी से मैच करते हैं। अगर आप रानी के फैन हैं और कुछ लीक से हटकर देखना चाहते हैं, तो इस वीकेंड आपको यह फिल्म मिस नहीं करनी चाहिए। …और हां, जिंदगी के असली सबक सिखाने के लिए अपने बच्चों को जरूर अपने साथ सिनेमा ले जाएं।

Parse error: syntax error, unexpected '"' in /home/sahityatimes.com/public_html/wp-content/themes/movers-packers/sidebar.php on line 40